File Photo
File Photo

    देसाईगंज. विगत एक से ड़ेढ माह पूर्व बाहरी राज्य से आए हाथियों के  झुंड ने खेत व गांव में घुसकर बड़ी मात्रा में नुकसान किया. इस नुकसान का मुआवजा तत्काल देने की मांग विधायक कृष्णा गजबे ने जिलाधिकारी संजय मीणा की ओर ज्ञापन द्वारा किया है.  

    ज्ञापन में कहां है कि, नवंबर व दिसंबर माह में दुसरे राज्य से आए हाथियों के झुंड ने कुरखेडा, देसाईगंज, आरमोरी तहसील के साथ ही धानोरा तहसील में उत्पात मचाया. इन हाथियों के झुंड ने धान फसलों के साथ मिर्च, सब्जीयां आदि फसलों का व्यापक नुकसान किया. वहीं परिसर की ईटभट्टी, गांव के अनेक मकानों का नुकसान किया है.

    इस बिच हुए नुकसान का वनविभाग के मार्फत पंचनामे कर वैसी रिपोर्ट संबंधित विभाग को पेश किए जाने की बात कहीं जा रही है. किंतू नुकसानग्रस्तों को अबतक मुआवजा नहीं मिला है. किसान व गरीब नुकसानग्रस्तों की स्थिती को देखते हुए तत्काल नुकसान मुआवजा देने की मांग विधायक गजबे ने की है.