विभिन्न मांगों की ओर किया सरकार का ध्यानाकर्षण, भामरागड़ में राजस्व कर्मीओं ने की हड़ताल

    Loading

    भामरागड़. भामरागड के तहसील कार्यालय समक्ष राज्य राजस्व कर्मचारी संगठन की ओर से लाक्षणिक हड़ताल कर सरकार स्तर पर प्रलंबित होनेवाले विभिन्न मांगों की ओर सरकार का ध्यानाकर्षण किया गया. तथा 4 अप्रैल से बेमियादी हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है. 

    नई पेन्शन योजना रद्द कर पुरानी पेन्शन योजना लागू करे, मंत्रालय स्तर पर अव्वल कारकून संवर्ग में पदोन्नती का प्रलंबित होनेवाला प्रस्ताव विभागनिहाय मान्यता देकर नायब तहसीलदार पदोन्नती के आदेश तत्काल निर्गमित किया जाए. राजस्व सहाय्यकों के रिक्त पद तत्काल भरे जाए. नायब तहसीलदार संवर्ग राज्यस्तरीय करने को विरोध होने से सरकार निर्णय रद्द किया जाए, इन विभिन्न मांगों के लिए राजस्व कर्मचारी संगठना तहसील शाखा की ओर से एक दिन की लाक्षणिक हड़ताल की गई.

    राजस्व कर्मचारियों के मांगे सरकार ने मंजूर न करने पर 4 अप्रैल को बेमियादी हड़ताल की जानेवाली है. यह आंदोलन सफल करने का आह्वान महाराष्ट्र राज्य राजस्व कर्मचारी संगठन की ओर से किया गया है. इस आंदोलन में तहसील संगठन के अध्यक्ष नितेश चिताडे, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुलसंगे, सचिव नितीन सवाईमुल, साईनाथ हमीद, श्रीधर पेदापल्ली, राजेपाल नाईक, हनुमंत दुर्गे समेत राजस्व कर्मचारी सहभागी हुए थे.