Getting Maharashtra out of Kovid-19 is the biggest challenge before the government: Governor Koshyari

    Loading

    • -स्टार्टअप संदर्भ में लिया विवि का जायजा 

    गड़चिरोली. गोंडवाना विश्व विद्यालय के माध्यम से चलाए जानेवाले विभिन्न उपक्रम उल्लेखनीय है. विद्यापीठ एक-दुसरे से सिके. ऐसी आशा व्यक्त करते हुए छात्र केवल रोजगार मांगनेवाले उम्मीवार न बनते हुए रोजगार निर्माण करनेवाले उद्योजक बने, ऐसा प्रतिपादन महामहिम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने किया. 

    राज्यपाल तथा कुलपति भगतसिंह कोश्यारी ने राज्य के 11 पारंपारिक विद्यापीठों का इनोव्हेशन, इनक्युबेशन व लिंकेजेस विभागों के संचालकों के साथ नाविण्यपूर्ण संकल्पना तथा वहीं इसके माध्यम से शुरू किए स्टार्टअप का राजभवन में हाल ही में सादरीकरण द्वारा जायजा लिया. इस समय कुलपति ने विद्यापीठ के नाविण्यपूर्ण संकल्पनाओं को प्रोत्साहन देने और स्टार्टअप और उद्योजकों को बढ़ावा देकर छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिये किए गए  कार्याे की समीक्षा की.

    गोंडवाना विवि परिक्षेत्र के वैशिष्टय वाले वन व आदिवासी आधारभूत मद्देनजर संचालक ननवसा, प्रा. मनिष उत्तरवार ने गौण वनोपज, ड्रोन सर्वेक्षण, पंचगव्य, वनौषधी, कृषि उपज व प्रक्रिया, रानभाजी आदि पर आधारित  नवसंकल्पनाएं प्रस्तृत कर गोंडवाना विवि परिक्षेत्र में उद्योजक निर्माण करना शुरू करने की बात कही. राष्ट्रिय शिक्षा निति 2020 नुसार गोंडवाना विवि सही मायने में समाज के लिये उनकी आवश्यकता पहचानकर काम कर रहा है. ऐसी बात कुलपति ने कही.