सोलर हाईमास्ट शुरू होने के पहले ही गिरा, अहेरी शहर का मामला

    अहेरी. जिले के विभिन्न क्षेत्र में मानसून ने दस्तक दी है. इसी बीच शुक्रवार को शाम के समय अहेरी शहर में आंधी-तूफान के साथ बारिश ने दस्तक दी. इस दौरान अहेरी शहर में लगाए गए सोलर हाईमास्ट शुरू होने से पहले ही नीचे गिर पड़ा. इससे नगर पंचायत का भारी नुकसान हुआ है. 

    हाल में नगर पंचायत प्रशासन ने लाखों रु. खर्च कर शहर के विभिन्न हिस्सों में सोलर हाईमास्ट लगाए हैं. ऐसे में शुक्रवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई. आंधी-तूफान के चलते सोलर हाईमास्ट का सोलर पैनल नीचे गिर पड़ा. अल्प अवधि में ही सोलर पैनल नीचे गिरने  से कार्य के दर्जे को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं उक्त कार्य की ओर संबंधित अधिकारी की अनदेखी होने की बात भी कहीं जा रही है.

    शहर की सड़कों को रात के समय रोशन करने के लिए हाईस्माट लगाए गए हैं. लेकिन यह हाईस्माट वर्तमान स्थिति में शो-पीस बनकर रह गये हैं.  रात के समय आवागमन करनेवाले लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. नगर पंचायत प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता होने की बात कही जा रही है.