
गड़चिरोली. कार की दोपहिया को टक्कर लगने से हुई दुर्घटना मे दोपहिया सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. यह घटना मंगलवार की रात चंद्रपुर मार्ग पर स्थित मूरखला गांव समीपस्थ राईसमिल के पास घटी. मृतक का नाम धानोरा निवासी निकेश उसेंड़ी (28) होकर वह गड़चिरोली के एक होटल में वेटर के रूप में काम कर रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, निकेश एम. एच. 34 डीपी-4831 क्रमांक की दोपहिया पर सवार होकर चंद्रपुर मार्ग से गड़चिरोली की ओर आ रहा था. इसी बीच गड़चिरोली से चंद्रपुर मार्ग की ओर जानेवाली कार ने निकेश के दोपिहया को टक्कर मार दी. जिसमें निकेश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गड़चिरोली पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल में ले गये. इस घटना संदर्भ में गड़चिरोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. मामले की अधिक जांच गड़चिरोली पुलिस कर रही है.