Maharashtra's Nashik recorded the highest rainfall for the month of December, unseasonal rains broke the record
File Photo

    Loading

    गड़चिरोली: अकाली बारिश के चलते पहले ही किसान वर्ग पुरी तरह हतबल हुआ है। और अब पुन: मौसम विभाग द्वारा अकाली बारिश होने की संभावना जताए जाने के कारण किसानों में चिंता का वातावरण निर्माण हो गया है। 

    राज्य के विदर्भ और मराठवाड़ा में अकाली बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। बार-बार होनेवाली अकाली बारिश के चलते किसानों का भारी नुकसान हो रहा है। अब पुन: अकाली बारिश की संभावना होने से किसानों में चिंता का वातावरण निर्माण हो गया है।

    विदर्भ और मराठवाड़ा में 19 व 20 फरवरी को अकाली बारिश होगी, ऐसी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। जिसमें मराठवाड़ा में कुछ जगह पर तो विदर्भ के चंद्रपुर, गड़चिरोली जिले समेत अन्य जगह पर बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसके कारण रबी फसलों का पुन: नुकसान होने की संभावना भी जताई जा रही है।