File Photo
File Photo

    Loading

    देसाईगंज : देसाईगंज पुलिस ने विभिन्न जगह चल रहे ताश पत्तों के जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर 1 लाख 72 हजार 270 रूपयों का माल किया है. यह कार्रवाई 18 से 20 फरवरी के दौरान की गई. 

    पुलिस अधिक्षक अंकित गोयल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी साहिल झरकर के मार्गदर्शन में तथा पुलिस निरीक्षक महेश मेश्राम के नेतृत्व में डीबी दस्ते ने गुप्त जानकारी के आधार पर शहर के रसोई होटल के समक्ष चल रहे 52 ताश के पत्तों से खेल रहे जुआा अड्डे पर छापामा मारा. इस दौरान 1 हजार 270 रूपयों का माल जब्त किया गया.

    दुसरी कार्रवाई तहसील के कुरुड खेत परिसर में की गई. यहां पुलिस ने ताश पत्तों से खेले जा रहे पुलिस ने छापा मारा. इसमें जुए में लगाएं गए 1 हजार रूपये व आरोपी के 3 दोपहिया तथा 1 साईकिल ऐसे करीबन 1 लाख 70 हजार रूपयों का माालल ऐसा कुल 1 लाख 71 हजार रूपयों का माल जब्त किया है. दोनों कार्रवाईयों में कुल 1 लाख 72 हजार 270 रूपयों का माल जब्त किया है.