वांगेपल्ली-अहेरी मार्ग का निर्माण करे, जिला कृती समिति द्वारा पालकमंत्री को ज्ञापन

    Loading

    अहेरी. महाराष्ट्र-तेलंगणा इन 2 राज्य से जुडनेवाले पुलिया का निर्माण होकर 2 वर्ष का कालावधी हो चुका है. किंतू अभी तक वांगेपल्ली-अहेरी-आलापल्ली सड़क का निर्माण नहीं किया गया. जिससे परराज्य यातायात सुचारू रूप से शुरू नहीं हुई. जिससे यह समस्या हल करने के दृष्टी से जल्द गती से कार्यवाही करे, ऐसी मांग अहेरी जिला कृति समिति ने ज्ञापन से पालकमंत्री की ओर की है. 

    वांगेपल्ली-अहेरी-आलापल्ली मार्ग खस्ताहाल हुआ है. जगह जगह बड़े बड़े गड्डे गिरे है. सभी आम नागरिकों को परेशानीओं का सामना करना पड़ रहा है. गड्डों से दुर्घटना की संभावना हो सकती है. दुपहियासवारों को जान खतरे में डालकर सफर करना पड़ रहा है. तेलंगणा राज्य ने पुलिया का निर्माण कर अपनी जिम्मेदारी निभाई. किंतू अब तक महाराष्ट्र राज्य ने वांगेपल्ली-भुजंगरावपेठा-आलापल्ली सड़क का निर्माण नहीं किया.

    जिससे जिले के पालकमंत्री ने इसकी ओर ध्यान देकर सड़क का निर्माण करे, ऐसी मांग अहेरी जिला कृती समिति ने की है. ज्ञापन सौपते समय संस्थापक अध्यक्ष रघुनाथ तलांडे, प्राचार्य डा. नागसेन मेश्राम, विलास रापर्तीवार, अतुल उईके, रवींद्र भांदकर, अतुल सिंग उपस्थित थे.

    ——————————————–

    6 जीजीपी  – 26

    ——————————————–