Ujjwala scheme robbed in lockdown, accused of rigging cylinder distribution
File Photo

    Loading

    गोंदिया. शहर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर उछाल आ गया है. अब वह 1,020 रु. हो गया है. गैस सिलेंडर की कीमतों की वृद्धि के कारण मात्र 961 रु. में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर अब 1,020 रु. में मिल रहा है.

    नागरिकों का कहना है कि आसमान छूती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम बेतहाशा बढ़ जाने से सामान्य लोगों के साथ-साथ गृहिणियों का बजट भी गड़बड़ा गया है.

    रामनगर निवासी अनिता बंसोड़ ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर के दाम अचानक बढ़ने से गैस सिलेंडर अब घर तक 1,020 रु. में आ रहा है, जिसे खरीदना काफी मुश्किल लग रहा है. वहीं सिलेंडर की आसमान छूती कीमतों ने जीना दुश्वार कर दिया है.

    अनिता बंसोड़

    गुरुनानक वार्ड की निवासी सारिका वैद्य ने कहा कि सिलेंडर की मूल्य वृद्धि बहुत अधिक हो गई है. इसे अब रोकना चाहिए.

    सारिका वैद्य

    जीवनावश्यक वस्तुओं की कीमतें पहले ही बढ़ गई हैं. महीने का बजट बिगड़ गया है. इस तुलना में आय कम होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. शास्त्री वार्ड निवासी कविता रंगारी ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत हद से ज्यादा बढ़ गई है, सरकार ने सब्सिडी खत्म कर दी है.