arrested
(फाइल फोटो)

Loading

गोंदिया. फिर्यादी डा. लोकेश चतुर्भूज मोहने (43) कृष्णापुरा वार्ड निवासी को राज उर्फ​मारी, मुकेश तांडेकर उर्फ डाव, सुशांत जाधव और धर्मराज उर्फ धर्मा बावनकर ने 20 हजार रुपए की रंगदारी मांगी. डाक्टर ने 20 हजार रुपए रंगदारी की राशि देने से इंकार कर दिया. जिससे आरोपियों ने डाक्टर की मोटरसाइकिल छीन ली. डाक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

22 तक का मिला MCR

आरोपियों में राज उर्फ मारी सुशील जोसेफ (20), मुकेश उर्फ तांडेकर (30), सुशांत जाधव (34) धर्मराज बावनकर (32) सभी गौतम नगर निवासी को गिरफ्तार किया गया. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सोमनाथ कदम कर रहे हैं. आरोपियों को मुख्य न्यायालय के समक्ष पेश करने पर न्यायालय ने आरोपियों को 22 फरवरी तक न्यायिक हिरासत दी.

आरोपियों को भंडारा जेल भेज दिया गया. कार्यवाही पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उप विभागीय पुलिस अधिकारी रोहिणी बनकर, पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में डी.बी. टीम के एस.पी.ओ. सोमनाथ कदम, घनश्याम थेर, हवालदार जागेश्वर उइके, सुदेश टेंभरे, कवलपाल भाटिया, निशिकांत लोंदासे, दीपक रहांगडाले, सतीश शेंडे, प्रमोद चव्हाण, संतोष भेंडारकर, रीना चौहान, अशोक रहांगडाले, मुकेश रावते, सुभाष सोनवाने, कुणाल बारेवार ने की है.