Gangwar

  • प्रतिमा स्थापित करने का मामला

Loading

गोंदिया. तहसील कार्यालय परिसर में महापुरुष की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर 2 गुटों में छिड़ने वाला संघर्ष पुलिस प्रशासन की सतर्कता से टल गया. घटना बुधवार की देर रात करीब 11 बजे हुई. तहसील कार्यालय के पास पुराने ग्रामीण थाने की जगह पर एक समाज के कार्यकर्ताओं ने महापुरुषद की प्रतिमा लगाई. इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे गुट ने प्रतिमा लगाने का विरोध किया.

इस संबंध में जानकारी फैलते ही थानेदार बबन आव्हाड अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों की राय लेने के बाद प्रतिमा वहां से हटाई.

बताया जाता है कि तत्कालीन नगराध्यक्ष सुशीला भालेराव के कार्यकाल 2014 में नप की आमसभा में सर्वानुमति से प्रस्ताव पारित कर पुराने ग्रामीण थाने की जगह पर प्रतिमा, वाचनालय व परिसर का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए नप ने लगभग 35 लाख रुपये की निधि भी मंजूर की थी. इस प्रकरण में पुलिस ने फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया है.