encroachment
File Photo

  • PWD ने दूकानदारों को थमाया था नोटिस

Loading

आमगांव. शहर के मुख्य मार्ग को चौड़ा करने का काम शुरू होना है उसे लेकर मार्ग के दोनों छोर पर बड़ी नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पर लोगों ने अतिक्रमण कर दूकानें बना ली है. उसे जेसीबी मशीन चलाकर हटाने का कार्य शुरू हो गया है. इसे लेकर अतिक्रमण धारकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. रेलवे स्टेशन से बाघ नदी लांजी रोड तक सीमेंट मार्ग का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए दिवाली के पूर्व सार्वजनिक बांधकाम विभाग ने अतिक्रमण धारक दूकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था.

मार्ग का होगा चौड़ाईकरण

मार्ग के मध्य भाग से दोनों बाजू 12 मीटर रोड चौड़ा होगा. फिलहाल नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. नाले पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हो गई है. इसमें अनेक दूकानदारों के नाली पर से अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहीं कुछ व्यवसायियों ने तो नाली पर पक्के निर्माण कार्य कर रखे थे. जिन्हें जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया है.