death
Representational Pic

Loading

गोरेगांव. शासकीय योजना अंतर्गत घरकुल निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए उठाए गए कर्ज का भूगतान किस तरह करे इसकी चिंता में एक व्यक्ति की हार्टअटैक से मृत्यु हो गई. मृतक का नाम सोमेश्वर बगडते (40) है. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री घरकुल योजना के तहत गत वर्ष सोमेश्वर का घरकुल मंजूर हुआ था. कार्यादेश मिलने के बाद उसने घरकुल का निर्माण कार्य शुरु किया.

शासन के माध्यम से 1 लाख 30 हजार रु.की निधि मिली. लेकिन घरकुल निर्माण पुर्ण होने के बाद शेष रकम मिलेगी यह सोचकर उसने मित्र व रिश्तेदारों से रकम उधार ली. इस रकम से अपने घरकुल का निर्माण कार्य पुरा किया. शेष रकम मिलने के बाद उधार चुकता करने वाला था.

आखिर घरकुल का निर्माण कार्य हो गया. जबकि एक वर्ष बीत जाने के बावजूद शेष निधि नहीं मिलने से सोमेश्वर पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था. इस बीच उसने प्रधानमंत्री घरकुल विभाग में बार बार पुछताछ की. उसे अधिकारी व कर्मचारियों से कोई प्रतिसाद नहीं मिल रहा था. इसी चिंता में उसकी तबीयत बिगड़ जाने पर केटीएस जिला सामान्य अस्पताल में ले जाते वक्त हार्टअटैक आने से उसकी मृत्यु हो गई.