Relieving news: Number of people recovering from infected for the first time

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना से 248 मरीजों की मौत हो गयी हैं। जबकि 3214 नए मामले सामने आये हैं। वहीं 1925 मरीज कोरोना मुक्त होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद कुल 69,631 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं।      

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना के फैलाव से 248 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंची है। मंगलवार को सामने आए मौत के मामलों में से 75 मौत पिछले 48 घंटे में हुई जबकि बाकी 173 मौत कुछ दिन पहले हुई थी, हालांकि इन्हे कोरोना के कारण हुई मौत में दर्ज नहीं किया गया था।

वर्तमान में राज्य में कोरोना का मृत्यु दर 4.69 प्रतिशत हैं। अब तक भेजे गए 8,02,775 नमूनों में से 1,39,010 नमूने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

वर्तमान में राज्य में 6,05,141 लोग होम क्वारंटाइन और 26,572 लोग इंस्टीटूशनल क्वारंटाइन में हैं। लगभग ढाई महीने के बाद धारावी में कोरोना रोगियों की संख्या में एक अंक की वृद्धि हुई है। मंगलवार को धारावी में कोरोना के केवल पांच मरीज बढे। जबकि एक की मौत हुई है। इसी के साथ धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2189 पर पहुंची। इनमें से 81 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं।