भुसावल के अस्पतालों को 50 लाख की सामग्री

Loading

विधायक सावकारे की मेहनत रंग लाई  

जलगांव /भुसावल. विधायक संजय सावकारे के अथक प्रयास से भुसावल क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को 50 लाख रुपये की अनुदान राशि से मेडिकल सामग्री उपलब्ध कराई गई है. विधायक के हाथों चारों तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा सामग्रियों का वितरण किया गया है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिये चिकित्सकों को लगने वाले पीपीई किट व तीन प्रकार की सर्जिकल सामग्री, मास्क,  सैनिटायजर स्टैंड सहित अन्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि जलगांव जिले में सर्वप्रथम भुसावल के विधायक सावकारे के प्रयासों से तहसील के चारों ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना से लड़ने की प्राथमिक सामग्री उपलब्ध कराई गई है जिसमें तहसील के चार आरोग्य केंद्रों को २० लाख व दो ग्रामीण आरोग्य केंद्र को २० लाख व नगर परिषद अस्पताल को १० लाख इस तरह  ५० लाख रुपये की सामग्री खरीदने के लिए निधि का प्रावधान विधायक सावकारे के प्रयासों से हुआ है. 

कोरोना से लड़ने में मिलेगी मदद

सामग्री के वितरण के समय विधायक संजय सावकारे, ज़िला आरोग्य अधिकारी डाॅ. दिलीप पाटोले,  जिला आरोग्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद पांढरे, तालुका वैद्‍यकीय अधिकारी डाॅ. संगीता पांढरे, किन्हीं केंद्र के  डाॅ. कल्पना दवंगे, डाॅ. साजिया शेख, पिंपलगांव केंद्र के फार्मासिस्ट मनोहर कोली, किन्हीं के पूर्व  उपसरपंच बंटी सोनवणे, पूर्व सरपंच अरुण चौधरी, सर्वोदय हाईस्कूल चेयरमैन सुरेश येवले, पंढरी बोंडे, दिलीप सुरवाडे, पुलिस पाटिल, राजू तायडे, दिलीप सुरवाडे, संजय सुरवाडे, किरण घुले सहित प्राथमिक आरोग्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित थे.