नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

    Loading

    धुलिया : स्थानी क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शिंदखेड़ा तहसील (Shindkheda Tehsil) में नकली शराब (Fake Liquor) फैक्ट्री (Factory) का पर्दाफाश (Busted) किया है। छापामार कार्रवाई में पुलिस ने 1 लाख 36 हजार 660 रुपए का माल जब्त कर लिया। इस मामले में दोनों को रंगे हाथ पकड़ा है।

    स्थानीय अपराध शाखा इंस्पेक्टर हेमंत पाटील ने जब से पदभार ग्रहण किया उसके बाद से अवैध कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। जिसके चलते जिले में क्राइम ग्राफ कम होते जा रहा है। ऐसे में एक बार फिर उन्होंने शिंदखेड़ा तालुका के शेवाले में एक खेत की झोपड़ी में चल रही नकली शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार फैक्ट्री चलाने के आरोप में पवन सुदाम कोळी शिंदखेड़ा, योगेंद्र किशोर सोनवणे धुलिया को नकली शराब बनाते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

    यह सामग्री पुलिस ने की जब्त

    80,640 रुपए की देशी शराब की भरी बोतलें, 3,000 रुपए की खाली बोतलें, 15,000 रुपए की ढक्कन पैकिंग मशीन, 2,300 रुपए की 35 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक ड्रम, 15 लीटर रसायन, 2,000 रुपए की अल्कोहल मीटर, 7,720 रुपए की शराब बनाने के लिए 2 अन्य सामग्री , 11,000 रुपए के दो मोबाइल फोन और 20,000 रुपए की एक मोटर साइकिल इस 1,36,660 रुपए की सामग्री जब्त की गई। इससे पहले, स्थानीय अपराध शाखा ने पिछले महीने साक्री तालुका में एक अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया था। घटना के बाद शिंदखेड़ा तालुका में एक अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया गया है। जिससे साफ साबित होता है कि स्थानीय पुलिस का आशीर्वाद से ही कारोबार फल-फूल रहे हैं।

    इस छापामार कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार पाटिल, अपर पोलीस अधिक्षक प्रशांत बच्छाव के निर्देशन में एलसीबी इंस्पेक्टर हेमंत पाटील, एपीआई प्रकाश पाटील, पीएसआई बाळासाहेब सूर्यवंशी, योगेश राऊत, धनंजय मोरे, संजय पाटील, प्रकाश सोनार, संतोष हिरे, पंकज खैरमोडे महेंद्र सपकाळ, योगेश जगताप, किशोर पाटील ने फर्जी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है।