sharad-pawar
शरद पवार (फाइल फोटो)

Loading

जलगांव: एक देश एक चुनाव का मुद्दा देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए है ऐसा दावा सांसद शरद पवार ने किया है। पवार ने कहा, “भाजपा ने देशभर में कई लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार बदलने की तैयारी शुरू कर दी है”, इसका मतलब साफ है कि जनता हमारे साथ है।  सांसद पवार ने उम्मीद जताई कि हम भाजपा की सीटें जरूर हराने की कोशिश करेंगे और न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि आने वाले लोकसभा चुनाव में तस्वीर बदलेगी और हमारी पार्टी को निश्चित सफलता मिलेगी। 
 
विभिन्न प्रश्नों पर टिप्पणियां
राकांपा में फूट के बाद सांसद शरद पवार पहली बार जिले में आए और बैठक से पहले सांसद पवार ने मीडिया से बातचीत की। इस मौके पर पवार ने राज्य में पानी की कमी, आरक्षण और समान नागरिक कानून, राजनीतिक तस्वीर पर टिप्पणी की. राकांपा में दरार के बाद शरद पवार का यह जलगांव में पहला दौरा था।

पिछले कुछ दिनों से मराठा आरक्षण का मुद्दा एक बार फिर से गरमा गया है और देखा गया है कि जालना में मराठा प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की तीखी प्रतिक्रिया पूरे राज्य में महसूस की गई है। इस बीच राकांपा नेता शरद पवार जलगांव के दौरे पर हैं और कल सुबह उन्होंने मीडिया से बातचीत की। शरद पवार ने मराठा आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार को आडे हाथों लिया।

 

आख़िर रास्ता क्या है?
कुछ लोगों का कहना है कि ओबीसी कोटे से ज्यादा हिस्सा लेना भी ओबीसी गरीब लोगों के साथ अन्याय होगा। यह बिल्कुल भी नजरअंदाज करने वाली बात नहीं है। एक विकल्प यह है कि 50 फीसदी की मौजूदा शर्त को 15 से 16 फीसदी और बढ़ा दिया जाए। अगर केंद्र सरकार इस संबंध में संसद में संशोधन कर दे तो ये मुद्दे सुलझ जाएंगे।

साथ ही शरद पवार ने पुख्ता आश्वासन दिया है कि ओबीसी और अन्य लोगों के बीच कोई मतभेद नहीं होना चाहिए, अगर कोई उनके बीच बिगाड करने की कोशिश करेगा तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे।