देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

    Loading

    शिरपुर : ग्रामीण पुलिस (Rural Police) ने नासिक (Nashik) और नांदगांव (Nandgaon) के दो बदमाशों (Miscreants) का पीछा कर के उन्हें पकड़ लिया। बदमाशों के कब्जे से तीन देशी कट्टे (Pistols), 9 जिंदा कारतूस (Cartridges, दो मोबाइल फोन (Mobile Phone), एक पल्सर बाइक (Pulsar Bike) और 1300 रुपए की नकदी (Cash) जब्त कर उन्हें गिरफ्तार (Arrested) किया है। 

    इन सामग्री को किया गया जब्त 

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिरपुर तहसील पुलिस स्टेशन प्रभारी सुरेश शिरसाठ ने कहा कि मुखबिर से जानकारी प्राप्त हई थी, कि वरला मध्यप्रदेश से दो व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से अवैध हथियार खरीदी कर पुलिस स्टेशन क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने महामार्ग पर दहिवद गांव के पास नाकाबंदी की, इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर पल्सर (एम. एच. 41 बी. जे. 0839) पर सवार दो बदमाश नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उनका पीछा कर संदिग्ध प्रशांत शशिकांत अहिरे (27) निवासी टाकळी रोड रामदास स्वामी नगर उप नगर नाशिक, प्रफुल भानुदास जगताप (22) निवासी हिसवड बुद्रुक, नांदगांव जिल्हा नाशिक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से 3 देसी पिस्टल पल्सर बाइक मोबाइल और नकदी समेत 1 लाख 76 हजार 800 रुपए की सामग्री पुलिस ने जब्त किया है।  

    इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रविणकुमार पाटील अपर पोलीस अधीक्षक प्रशांत बच्छाव उपविभागीय पोलीस अधिकारी शिरपुर मैराळे के निर्देशन में  शिरपुर तालुका पुलिस स्टेशन प्रभारी अधिकारी सुरेश शिरसाठ, पीएसआई भिकाजी पाटील, संदीप पाटील, आरीफ पठाण, संदीप शिंदे, योगेश मोरे, जयेश मोरे, संतोष पाटील, इसरार फारुकी ने अंजाम दिया।