Coronavirus
Representational Pic

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) के ठाणे जिले (Thane District) में कोविड-19 (COVID-19) के 522 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,28,126 हो गयी है तथा संक्रमण से और 28 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया। 

    उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि रविवार को हुई। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 28 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,517 हो गयी है। जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.99 प्रतिशत है। हालांकि जिला प्रशासन ने संक्रमण से उबर चुके और उपचाराधीन मरीजों की जानकारी नहीं दी।

    एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पास के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,14,888 हो गये हैं और मृतक संख्या 2,481 हो गयी है। (एजेंसी)