जालना में झड़प (Photo Credits-ANI Twitter)
जालना में झड़प (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    जालना: महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना जिले (Jalna District) के एक गांव में दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है यहां पथराव के बाद तनाव जैसा माहौल है। मौके पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने हवा में फायरिंग की है। दरअसल यह पूरा विवाद गांव के द्वार के नाम को लेकर हुआ है। 

    ज्ञात हो कि जालना जिले के भोकरदान तहसील के चंदई गांव में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गांव में दाखिल होने वाली कमान पर लगी थी। इस कमान का नाम गोपीनाथ मुंडे रखा जाना था, लेकिन दो समुदायों के बीच कमान के नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया। बाद में यह विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुटों ने जमकर पत्थरबाजी की। 

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। बावजूद इसके विवाद नहीं थमा तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की गई। साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। बताया जा रहा है कि पूरे मामले में लगभग 20-25 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौजूदा हालात के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती की गई है।