IRCTC ने दिया यात्रियों को शानदार तोहफा,
File Photo

    Loading

    मुंबई: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) की पांच त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) को नियमित (Regular) किया जा रहा है। ये ट्रेनें अब जुलाई से संशोधित नियमित ट्रेन नंबरों के साथ चलेंगी।  ट्रेन नंबर 02989 दादर-अजमेर सुपरफास्‍ट स्पेशल (Dadar-Ajmer Superfast Special) 2 जुलाई से ट्रेन नंबर 12989 दादर-अजमेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित चलेगी।

    09707 बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल को 3 जुलाई से ट्रेन नंबर 14702 बांद्रा टर्मिनस-श्री गंगानगर अमरापुरा अरावली एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है। 02474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्‍ट स्पेशल जिसे 28 जून तक अधिसूचित किया गया था, उसे 5 जुलाई से ट्रेन नंबर 22474 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस के रूप में नियमित किया जा रहा है। 

    02490 दादर-बीकानेर सुपरफास्‍ट स्पेशल 3 जुलाई से ट्रेन नंबर 12490 दादर-बीकानेर एक्सप्रेस के रूप में चलेगी। 04818 दादर-भगत की कोठी सुपरफास्‍ट स्पेशल 5 जुलाई से ट्रेन नंबर 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस के रूप में नियमित चलेगी। इनकी बुकिंग 25 मार्च से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

    मुंबई- नागपुर के बीच 2 स्पेशल ट्रेनें

    उधर, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेलवे ने मुंबई और नागपुर के बीच दो सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 01101 सुपरफास्ट स्पेशल  25/26 मार्च की मध्यरात्रि) को सीएसएमटी से 12.20 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन 3.30 बजे नागपुर पहुंचेगी। 01102 सुपरफास्ट 3 अप्रैल को नागपुर से शाम 5.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। 01101 और 01102 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 25 मार्च को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी।