80 प्रतिशत एसटी कर्मचारी काम पर लौटे, 16 हजार बसें शुरू

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ग्रामीण इलाकों की ‘लालपरी’ कही जाने वाली एसटी (ST ) का आवागमन शुरू हो गया है। राज्य सरकार में विलय और अन्य मांगों को लेकर पिछले 6 माह से हड़ताल (Strike) पर अड़े एसटी के 80 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारी काम पर लौट आए हैं। निगम के अधिकारियों के अनुसार, 81 हजार कर्मचारियों (ST Employees) में से मंगलवार तक 64 हजार कर्मचारियों ने काम शुरू कर दिया है। निगम के अनुसार राज्य भर में 16,000 एसटी बसों का राउंड शुरू हो गया है।

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हाईकोर्ट ने हड़ताली कर्मचारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए 22 अप्रैल तक काम पर लौटने को कहा था। इसके बाद कर्मचारी तेजी से काम पर लौट रहे हैं।

     तीन-चार दिनों में एसटी सेवा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी

    वरिष्ठ अधिकारियों ने संकेत दिया है कि अगले तीन-चार दिनों में एसटी सेवा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी भी लगभग 17 हजार कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं। हड़ताल के दौरान लगभग 11 हजार कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई। उन सभी को भी काम पर लौटने का मौका परिवहन निगम ने दिया है।