Successful test of Kavach Anti collision Device
भारतीय रेल (प्रोफाइल फोटो)

    Loading

    मुंबई. यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) की 9 विशेष ट्रेनों (Special Trains) के फेरों को पुनः बहाल करने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार, 02971/02972 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus-Bhavnagar Special Train) के फेरों को 29 जून पुनः बहाल कर प्रतिदिन चलाया जाएगा। 09217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल स्पेशल ट्रेन (Bandra Terminus-Veraval Special Train) के फेरों को 30 जून से और ट्रेन नंबर 09218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को 28 जून से पुनः बहाल कर प्रतिदिन चलाया जाएगा। 

    02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर स्पेशल ट्रेन (Mumbai Central-Indore Special Train) के फेरों को 26 जून व 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को 27 जून से प्रतिदिन चलाया जाएगा। 09201 दादर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (Dadar-Ahmedabad Special Train) के फेरों को 28 जून से अहमदाबाद-दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 27 जून से बहाल कर प्रतिदिन चलाया जाएगा। 

    02927 दादर-केवड़िया स्पेशल ट्रेन (Dadar-Kevadiya Special Train) के फेरों को 27 जून से और  02928 केवड़िया-दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 28 जून से पुनः प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल 1 जुलाई से और 02920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन के फेरों को 3 जुलाई से पुन प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल को 26 जून से और 02956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को 27 जून से पुनः प्रतिदिन चलाया जाएगा। 02957 अहमदाबाद-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को 28 और ट्रेन 02958 नई दिल्ली-अहमदाबाद स्पेशल को 29 जून से पुनः प्रतिदिन चलाया जाएगा। 09329 इंदौर-उदयपुर सिटी 28 जून और ट्रेन नंबर 09330 उदयपुर सिटी-इंदौर 29 जून से प्रतिदिन चलाया जाएगा।