Mira-Bhayander

    -अनिल चौहान

    भायंदर: रामदेव पार्क का रामभाऊ म्हालगी उद्यान कबाड़ हो गया है। जॉगिंग ट्रैक जगह-जगह टूटा-फूटा और उखड़ा हुआ है। कुछ जगह ट्रैक नीचे दब गया है। जिससे बरसात का पानी वहां जमा हो रहा है। ऐसा होने से लोगों को जॉगिंग करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

    उद्यान में ओपन जिम और बच्चों के झूलों वाले हिस्से में रबर मैट टूटकर  उखड़ जाने से गड्ढे बन गएं हैं। जिसमें बरसात का पानी जमा हो जाता है। खेलने और भागने- दौड़ाने के दौरान बच्चे उसमें गिर जाते हैं। 

    योग केंद्र की छप्पर में दरार

    योग केंद्र की छप्पर में दरार होने जाने से बरसात में योगा के साथ-साथ झरने का आंनद भी प्राप्त हो रहा है। इस उद्यान का निर्माण साल 2017 में हुआ था। निर्माण पर करीब 8 करोड़ रुपए की लगात आई थी। निर्माण घटिया होने से उद्यान छह माह में ही कबाड़ा हो गया था। उस समय मरम्मत हुई थी।

    नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि सेल्फी पॉइंट पर खर्च कर रहें हैं। नगरसेवक वार्ड में कम और महानगरपालिका में ज्यादा दिखते हैं।

    -नीलेश साहू, जिला अध्यक्ष, बहुजन विकास युवक अघाड़ी

    यह बात मेरी नजर में आई है।और मैंने मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करा दी है। जल्द ही उद्यान अच्छी हालात में दिखेगा।

    -हसमुख गहलोत, उपमहापौर और स्थानीय नगरसेवक

    उद्यान टूटा-फूटा और उसमें पानी होने के कारण अब हम वहाँ जाने से बचते हैं। मजबूरी में हम सड़क पर जॉगिंग करते हैं। सड़क पर दुर्घटना का डर बना रहता है।

    -एड.रवि श्रीवास्तव, नागरिक