mumbai-police
File Pic

Loading

मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने यहां मलाड इलाके में चेन झपटमारी (chain snatching) की वारदात में शामिल दो लोगों के खिलाफ कड़े महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पंत नगर, अंधेरी, जोगेश्वरी और अन्य थानों में कम से कम 18 मामले दर्ज हैं। 

अधिकारी ने बताया कि सात अप्रैल को आरोपियों ने मंदिर जा रही एक महिला की चेन छीनी थी और फिर दोनों एक कार से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने अपराध में शामिल कार को जब्त कर लिया और चेन को भी बरामद कर लिया था। 

अधिकारी ने बताया कि बीते कई साल में इन आरोपियों की कई संगीन मामलों में संलिप्तता की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद उनके खिलाफ मकोका की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मकोका की धारा लगने पर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। अधिकारियों ने बताया की ऐसे अपराध के लिए कड़ी सजा की जरूरत है। इससे चेन झपटमारी के मामले कम होंगे। अपराधियों को इस तरह की हरकत करने से डर लगेगा।