demand-for-inquiry-into-mla-yogesh-kadams-car-accident-case-accident-or-mishap

    Loading

    मुंबई: काशेदी घाट पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के विधायक योगेश कदम (Yogesh Kadam Car Accident Case) की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एक बड़ा ट्विस्ट सामने आया है। वाई प्लस सुरक्षा (Y + Security) के बावजूद योगेश कदम (Yogesh Kadam) के काफिले में डंपर कैसे घुसा? ऐसा सवाल उठाया जा रहा है। विधायक योगेश कदम ने इस हादसे की जांच की मांग की है।

    विधायक योगेश कदम  (Yogesh Kadam) ने कहा कि, ‘वह रात करीब नौ बजे गांव से निकले थे। काशेदी घाट से उतरकर मेरे सामने रायगढ़ पुलिस की गाड़ी थी। इसके बाद मेरी कार और मेरे पीछे रत्नागिरी पुलिस की गाड़ी थी। इसी दौरान वहां तेजी से एक डंपर आया और उसने मेरी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिस वजह से मेरी गाड़ी 360 डिग्री घूम गई। इसके बाद वह डंपर आगे निकल गया। उसके बाद डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर सड़क के नीचे डंपर नजर आया और डंपर चालक फरार हो गया। सौभाग्य से मां जगदंबा के आशीर्वाद से हम बच गए। उन्होंने कहा कि मेरे वाहन के चालक को मामूली चोटें आई हैं।’

    योगेश कदम (Yogesh Kadam) ने आगे बताया कि, इस हादसे के बाद कई बातों पर गौर करने की जरूरत है। सीट बेल्ट लगा होने के कारण मुझे कुछ नहीं हुआ। पोलादपुर के इसी दुर्घटनास्थल पर एक माह पहले भी हादसा हुआ था जिसमें पूरे परिवार की मौत हो गई थी। हादसे मुंबई-गोवा हाईवे पर होते हैं। यह सवाल अक्सर पूछा जाता है। शायद आज योगेश कदम न होते तो फौरन कुछ कदम उठाए जाते। विधायक योगेश कदम ने कहा कि हम सोच रहे हैं कि सड़क हादसे कब रुकेंगे।

    विधायक ने आगे कहा, ‘मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। संबंधित पुलिस अधिकारी जांच करेंगे। मैंने अपने संदेह के बारे में पुलिस को सूचित किया है। मेरे आगे पीछे पुलिस की गाड़ियां होने के बावजूद एक डंपर ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। उस डंपर की रफ्तार 100 से ऊपर थी। मेरी कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। यह पता लगाने की जरूरत है कि यह एक दुर्घटना है या नहीं। विधायक योगेश कदम ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जांच की मांग करेंगे।’