Education officer arrested while taking bribe in Palghar

    Loading

    पालघर: पालघर एसीबी (Palghar ACB) के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप और उनकी टीम ने 25 हजार रुपए रिश्वत (Bribe) लेते हुए पालघर जिला परिषद की प्राथमिक, शिक्षा अधिकारी (Education Officer) लता सखाराम सानप (50) को रंगे हाथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। लता सानप ने तबादले के एवज में एक शिक्षक से 50 हजार रुपए का डिमांड की थी। 

    वहीं, एसीबी ने जानकारी हुए बताया की लता सानप ने एक शिक्षक से तबादले के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। फिर शिक्षक से बातचीत करने के बाद वह 25 हजार रुपए के रिश्वत पर तैयार हो गयी थी। जिसकी शिकायत शिक्षक ने एसीबी से की। 

    लता सानप का विवादों से रहा नाता

    शिकायत मिलने के बाद एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक नवनाथ जगताप, पुलिस निरीक्षक स्वपन बिश्वास, पोहवा संजय सुतार, नवनाथ भगत, पागधरे, अमित चव्हाण, विलास भोये, मपोहवा मांजरेकर, मपोना स्वाती तारवी, चापोना सखाराम दोडे ने लता सानप को 25 हजार का रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों की मानें तो इसके पहले लता सानप जहां-जहां तैनात थी, वहां वह अपने कामों को लेकर विवादों में घिरीं रहीं।