Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

– नोटिस के बावजूद ड्यूटी पर नहीं हुए हाजिर

मुंबई. मुंबई पुलिस कोरोना महामारी से फ्रंट पर लड़ रही है. कोरोना से पुलिसकर्मियों की मौत भी हो रही है. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कोरोना से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बिना डरे ड्यूटी पर आ रहे हैं, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी कोरोना के डर से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. मुंबई पोलिस ने ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी शुरू की है. बोरिवली पुलिस स्टेशन के 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

बोरिवली पुलिस स्टेशन का मामला

कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लाॅकडाउन को कड़ाई से पालन करवाने की जिम्मेदारी पुलिस पर है. इस संकट की घड़ी में कोरोना से डर कर 6 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं आए. उन्हें नोटिस भेज कर बुलाया गया, लेकिन नोटिस का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनके खिलाफ कार्रवाई का निश्चय किया. शनिवार को 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बोरिवली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिसकर्मियों की पहचान प्रदीप आगवणे, प्रशांत भोसले, हरिशचंद्र भोसले, विश्वनाथ नामदार, प्रदीपकुमार और प्रियंका चव्हाण के रूप में हुई है.