File Photo
File Photo

Loading

नई दिल्ली : 1 अप्रैल यानी आज से नया वित्त वर्ष 2023-24 शुरू (New Financial Year 2023-24) हो गया है। इसके साथ ही कई ऐसे फैसले लागू होंगे, जिनसे आपकी जिंदगी प्रभावित होगी। सोना-चांदी, हीरे की ज्वैलरी और अन्य सामान समेत अब यात्रियों के जेब पर भी असर पड़ेगा। क्योंकि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का सफर (Mumbai-Pune Expressway Travel) भी महंगा हो जाएगा। 

मुंबई-पुणे सफर भी होगा महंगा

गौरतलब है कि आज यानी 1 अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे का सफर भी महंगा होने जा रहा है। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम ने वाहनों पर लगने वाला टोल टैक्स 18 प्रतिशत बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब आपको अलग-अलग वाहनों के लिए और भी ज्यादा कीमत अदा करनी होगी। 

इतना होगा किराया 

टैक्स में बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद चार पहिया वाहनों को 270 रुपये की जगह 320 रुपये, मिनी बस या टेम्पो के लिए 420 रुपये की जगह 495 रुपये देने होंगे। वहीं ट्रक वगैरह के लिए ये चार्ज अब 685 रुपये होगा, जबकि बस चालकों के लिए 940 रुपये होगा। ये अब 2030 तक समान रहेगा।

गौरतलब है कि इसके आलावा आज से कई चीजों के कीमत में बढ़ोत्तरी होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तरफ से पेश किए गए आम बजट 2023 (General Budget 2023) के मुताबिक आज से बढ़ोत्तरी की गई सभी कीमत लागू हो जाएंगी। इस दौरान UPI पेमेंट करना भी महंगा हो सकता है।