Gas pipeline, burst, Dahisar, Gas pipeline burst in Dahisar

Loading

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के दहिसर (Dahisar) पूर्व में जरीमरी गार्डन के किनारे फुटपाथ की खुदाई के दौरान गैस के पाइप लाइन (Gas pipeline) फटने (Burst) की घटना सामने आते ही पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।  दअरसल मामला शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे के दरमियान का है। जहा फुटपाथ को खोदकर नए नया फुटपाथ बनाने के लिए जेसीबी से जमीन की खुदाई की जा रही थी। 

 
अचानक जमीन के नीचे से गई गैस की पाइप लाइन फट गई। पाइप लाइन फटने की वजह से गैस का रिसाव होने लगा। जिसे देख जेसीबी चालक भाग खड़ा हुआ। स्थानिकों और अन्य कर्मचारियों द्वारा घटना कि जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। 
 
 
पुलिस ने गार्डन की तरफ आने जाने वाले सड़क को कुछ घंटो के लिए बंद कर दिया। कोई बड़ी घटना घटित होती इससे पहले फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा गैस की पाइप लाइन को बंद कर दिया गया। हालांकि इस मामले में कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस इस मामले में पंचनामा कर आगे की कार्यवाही कर रहे है।