एसटी के सभी कर्मचारियों को दी जाएगी होम्योपैथी दवा

Loading

– एमडी ने जारी किया निर्देश

मुंबई. मुंबई, ठाणे, पुणे सहित राज्य के अन्य इलाकों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन महामंडल ने अपने सभी कर्मचारियों में होम्योपैथी दवा आर्सेनिक अल्बम-30 के वितरण का निर्णय लिया है. एमएसआरटीसी के एमडी ने एक परिपत्र जारी कर कहा है कि एसटी के कर्मचारियों का सीधा संपर्क नागरिकों से हो रहा है.ऐसी स्थिति में एसटी कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें आर्सेनिक अल्बम-30 की गोलियां दी जाएंगी.

1 लाख 5 हजार कर्मचारी कार्यरत 

एसटी महामंडल में लगभग 1 लाख 5 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं.सभी के लिए आर्सेनिक अल्बम की खरीद कर बांटने को कहा गया है.राज्य सरकार द्वारा घोषित अनलॉक 0.1 में एसटी को जिलावार चलने की इजाजत दी गई है.एसटी के कर्मचारी काम पर भी आ रहे हैं.विभागवार कर्मचारियों के लिए आर्सेनिक अल्बम-30 दवा उपलब्ध कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है.एसटी महामंडल के पास लगभग 18 हजार बसें हैं, जिनसे रोजाना लगभग 70 लाख लोग यात्रा करते रहे हैं.