Representative Image
Representative Image

    Loading

    मुंबई: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पुणे, मुंबई, नागपुर, नाशिक, अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, लातूर और कोकण इन 9 विभागीय मंडलों की तरफ से मार्च-अप्रैल 2022 में ली गई 10वीं  परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार 17 जून दोपहर 1 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा।  राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

    इस वर्ष ऑफलाइन परीक्षा लेने के कारण परीक्षा में थोड़ी देरी हुई थी। इसलिए बोर्ड का रिजल्ट भी देर से आने की उम्मीद थी, लेकिन हमेशा की तरह बोर्ड का परिणाम भी समय पर ही आएगा।

    गौरतलब है कि पिछले सप्ताह 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इसी सप्ताह 10वीं का भी परीक्षा परिणाम 17 जून को दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा। 10वीं का रिजल्ट घोषित होने पहले ही 11वीं, पॉलिटेक्निक और अन्य कोर्सेस के एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार किए बिना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए। छात्रों को अपने कागजातों को अभी से तैयार कर लेना चाहिए।  

    परिणाम निम्नलिखित वेबसाइटों पर देखे जा सकते हैं

    • mahresult.nic.in
    • sscresult.mkcl.org
    • mkcl.org
    • ssc.mahresults.org.in