MANTRRALYA

    Loading

    मुंबई: पिछले दो साल से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की मार के बावजूद 31 मार्च को समाप्त हो रहे आर्थिक वर्ष 2021-22 में महाराष्ट्र (Maharashtra) का विकास दर (Growth Rate) 12.1  फीसदी रहने का अनुमान है। जबकि इस दौरान देश की विकास दर 8.9 फीसदी रहने का अंदाज है। गुरुवार को विधानसभा और विधान परिषद में महाराष्ट्र की आर्थिक सर्वे रिपोर्ट (Maharashtra Economic Survey Report ) पेश की गई। इसके मुताबिक़, कृषि और संलग्न कार्य क्षेत्र में 4.4 फीसदी, उद्योग में 11.9  फीसदी और सेवा क्षेत्र में 13.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया गया है। 

    पशु संवर्धन में 6.9 फीसदी, वनीकरण में 7.2 फीसदी और मत्स्य व्यवसाय में 1.6 फीसदी की वृद्धि होने का अंदाज व्यक्त किया गया है। आर्थिक सर्वे रिपोर्ट में कहा गया है कि देश की जीडीपी में महाराष्ट्र का योगदान करीब 14.2 फीसदी रहेगा।

    प्रति व्यक्ति आय में कमी

    प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा, कनार्टक, तेलंगाना और तमिलनाडु के बाद महाराष्ट्र पांचवें स्थान पर है। साल 2020-21 के दौरान महाराष्ट्र में प्रति व्यक्ति आय 1.93 लाख रुपए रहने का अनुमान है। जबकि 2019-20 के लिए 1,96,100 रुपए थी। पिछले दो साल में कोरोना महामारी की वजह से राज्य की आर्थिक गतिविधियों पर काफी असर पड़ा है। इसका असर प्रति व्यक्ति आय पर भी पड़ा है।

    कम राजस्व मिलने का अनुमान

    साल 2021-22 के बजटीय अनुमान के अनुसार इस साल 3,68,987 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अंदाज था, जो सुधारित अंदाज के अनुसार 79,489 करोड़ रुपए कम  यानी 2,89,498 करोड़ रुपए मिलने का अनुमान है। आर्थिक सर्वे के मुताबिक़, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर 9.5% (माइनस 11.8% के मुकाबले) और कंस्ट्रक्शन सेक्टर 17.4% (माइनस 14.6%) की दर से बढ़ेगा। 2021-22 के अनुसार जीएसडीपी में राजकोषीय घाटे का प्रतिशत 2.1 प्रतिशत है और जीएसडीपी को ऋण स्टॉक 19.2 प्रतिशत है। ग्रोस स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट ( जीएसडीपी)  31,97,782 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। जीएसडीपी में राजकोषीय घाटा 2.1 प्रतिशत है और जीएसडीपी का ऋण स्टॉक 19.2 प्रतिशत है।

    अन्य खास बातें

    • खरीफ सीजन के दौरान 155।15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई पूरी की गई
    • रबी सीजन 2021-22 के दौरान जनवरी के अंत तक 52।47 लाख हेक्टेयर भूमि पर बुवाई पूरी कर ली गई थी।
    • दालों के उत्पादन में 14 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, जबकि अनाज और तिलहन के उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में क्रमशः 21 प्रतिशत और 7 प्रतिशत की कमी होने की उम्मीद है।
    • अनाज, दलहन, तिलहन, कपास और गन्ने का उत्पादन पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश: 11 प्रतिशत, 27 प्रतिशत, 13 प्रतिशत, 30 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत घटने की उम्मीद है

    अक्टूबर 2021 के अंत तक राज्य में 10,785 स्टार्ट-अप थे

    राज्य में 15 जनवरी, 2022 तक कुल 71.70 लाख कोविड -19 मामले दर्ज किए गए। कम से कम 67.60 लाख लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और ठीक होने की दर 94.3 प्रतिशत रही

    कल पेश होगा बजट

    महाराष्ट्र सरकार साल 2022-23 के लिए राज्य का बजट शुक्रवार 11 मार्च को पेश करेगी। राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार विधानसभा में दोपहर 2 बजे बजट पेश करेंगे। वहीं वित्त राज्य मंत्री शंभूराजे देसाई विधान परिषद में इसी समय पट बजट को पेश करेंगे। इस बजट में सरकार की घोषणाओं पर उद्योग जगत के अलावा आम लोगों की खास नजर होगी। कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इस बजट में रियल सेक्टर को बूस्ट देने के लिए कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। वहीं किसानों की कर्जमाफी के काम को पूरा करने के लिए सरकार कितने करोड़ के फंड का प्रावधान करती है। इस पर भी सभी का ध्यान होगा। इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार किस तरह से आगे राजस्व जुटाएगी। यह देखना भी अहम होगा।