File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स तस्करों (Drug Smugglers) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ढ़ाई करोड़ रुपए की नकदी (Cash) और चरस जब्त की है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है।

एनसीबी (Narcotics Control Bureau) के जोनल डायरेक्टर अमित घवाटे (NCB Zonal Director Amit Ghawate) ने बताया कि उन्हें कल्याण-शिलफाटा इलाके में एम. खान नामक व्यक्ति के अपनी दुकान से चरस की खरीद-फरोख्त कर रहा है। एनसीबी टीम ने सोमवार को कल्याण-शिलफाटा इलाके में एक दुकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 33 लाख 50 हजार रुपए नकद, 970 ग्राम सोना और 1.170 किलोग्राम चरस बरामद हुई।

चरस की तस्करी से बनाए लाखों की नकदी और सोना

इस मामले में एक व्यक्ति को एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। आरोपी एम खान ने चरस की तस्करी से लाखों की नकदी और सोना खरीदने की बात कबूल की।