एमआईडीसी में शिवसेना का रक्तदान शिविर, 84 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ

Loading

मुंबई. शिवसेना शाखा क्र. 76 की ओर से अंधेरी ( पू.) के एमआईडीसी स्थित अष्टविनायक सोसायटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 84 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ.

परिवहन मंत्री एड. अनिल परब के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के बाबत उपविभाग प्रमुख अशोक मिश्रा ने बताया कि शिविर में 120 लोग रक्तदान करने के लिए पहुंंचे, जिनका मेडिकल चेकअप कर 84 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया गया.

रक्तदाताओं का किया गया सम्मान

कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों को जिम बैग व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.शिविर में मीना ताई ठाकरे ब्लड बैंक, गोरेगांव ( प.) के डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं.इस अवसर पर अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रमेश लटके, संगठक प्रमोद सावंत, महिला संगठक मंदाकिनी कदम, शाखा प्रमुख शेखर भाटकर, शाखा संगठक स्मिता गुरव, उप शाखा प्रमुख सुरेंद्र धामणे, उत्तम शिंदे, लक्ष्मण गुरव, परीक्षित राऊत, रविकांत जोरकर, अनिकेत पाटील, प्रथमेश लाड, राव साहेब ढगे, विनोद अह्वाड आदि लोग उपस्थित थे.