success for thackrey goverment in local elections areheld report by intelligence department

  • ग्राम पंचायत और महानगरपालिका चुनाव में पलड़ा भारी

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv sena) की अगुवाई में बनी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार की पकड़ मजबूत है. यह खुलासा एक गुप्तचर रिपोर्ट से हुआ है. इसके मुताबिक, आने वाले दिनों में होने वाले स्थानीय चुनाव (Local Election) को लेकर शिवसेना, कांग्रेस (Congress) और एनसीपी(NCP) के पक्ष में अच्छा माहौल है.

जनवरी महीने में 14 हजार 234 ग्राम पंचायतों के अलावा फ़रवरी में कोल्हापुर, औरंगाबाद, नवी मुंबई, कल्याण डोंबिवली और वसई-विरार समेत 5 महानगरपालिका के चुनाव होने है. ऐसे में यह रिपोर्ट महाविकास आघाड़ी के लिए जहां अच्छी खबर लेकर आया है, वहीँ बीजेपी के लिए यह रिपोर्ट सिरदर्द साबित हो सकती है.

बीजेपी को करनी पड़ेगी कड़ी मशक्कत 

 हाल ही में विधान परिषद के 6 सीटों पर हुए चुनाव में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों ने 4 सीटों पर सफलता हासिल की थी, वहीँ बीजेपी को सिर्फ 1 सीट से संतोष करना पड़ा था. ग्राम पंचायत के अलावा महानगरपालिका के चुनावों में भी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी में शामिल तीनों दलों के बीच गठबंधन तय माना जा रहा है. ऐसे में इन चुनावों में सफलता हासिल करने के लिए बीजेपी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.