RAILWAY train
File Photo

    Loading

    मुंबई: त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी, मुंबई सेंट्रल-बनारस ( Mumbai Central – Banaras), ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला और अहमदाबाद-पटना (Ahmedabad – Patna) के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। 

    बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट  

     09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 9.50 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 8.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। ट्रेन 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को जम्मू तवी से 11.20 बजे प्रस्थान कर और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। 

    मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल (साप्ताहिक) 

    09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से रात 10.50 बजे प्रस्थान कर और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। ट्रेन 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल हर शुक्रवार को बनारस से 2.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 04.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ट्रेन 14 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक चलेगी। 

    ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल

    09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को ओखा से 10 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। 18 अक्टूबर से 29 नवंबर तक चलेगी। 

    बुकिंग 1 अक्‍टूबर से होगी शुरु

    09417 अहमदाबाद-पटना स्पेशल प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 9.10 बजे प्रस्थान कर और अगले दिन रात 9 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी।  09097, 09183, 09523 और 09417 की बुकिंग 1 अक्‍टूबर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय ठहराव और संरचना से सम्बंधित जानकारी के लिए यात्री www.enquiry. indianrail. gov. in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।