TRAIN
File Photo

    Loading

    मुंबई: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) रक्षाबंधन और अन्य पर्व पर पश्चिम रेलवे 6 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains)चलाएगी। सीपीआरओ सुमित ठाकुर (CPRO Sumit Thakur) के अनुसार, 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 13 अगस्त को शाम 7.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 9.25 बजे भावनगर पहुंचेगी। 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भावनगर से 14 अगस्त को 2.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

    09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस विशेष भावनगर से 1 सितंबर को 2।50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल बांद्रा से 2 सितंबर को 9.15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। 09097 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 12 अगस्त को 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी। 

    ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल

    09098 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ओखा से 15 अगस्त को 10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। 09191 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा से 10 अगस्त को 2.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.40 बजे इंदौर पहुंचेगी। 09192 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल इंदौर से 11 अगस्त को रात 9.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 09069 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 12 अगस्त को 2.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

    इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 

    09070 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल इंदौर से 13 अगस्त को रात 9 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। 09183 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 10 अगस्त को रात 10.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 09184 जयपुर-बोरीवली स्पेशल जयपुर से 11 अगस्त को शाम 7.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी। 

    जानें कब से शुरु होगी बुकिंग

     09207 (13 अगस्त को छूटने वाली), 09208 (14 अगस्त को छूटने वाली), 09097, 09098, 09191, 09192, 09069, 09070 और 09183 की बुकिंग 8 अगस्त से और ट्रेन संख्‍या 09208 (1 सितंबर को छूटने वाली) और 09207 (2 सितंबर को छूटने वाली) 9 अगस्त से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय एवं अन्य जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।