Labor Pain, local train, Navi Mumbai
लोकल ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा हुई

Loading

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra News) के नवी मुंबई  (Navi Mumbai) में एक लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही 25 वर्षीय महिला को प्रसव पीड़ा (Labor Pain) होने के बाद रेलवे पुलिस ने आनन-फानन में उसे एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

राजकीय रेलवे पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी कटारे ने बताया कि उरण इलाके की रहने वाली जाकिया महबूब सैयद उरण नेरुल लोकल ट्रेन में सवार हुई थी। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब ट्रेन नेरुल स्टेशन पहुंची तो जाकिया को प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी।

अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीन महिला पुलिसकर्मियों ने उसे एम्बुलेंस द्वारा नेरुल के मीनाताई ठाकरे अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की।  उन्होंने बताया कि महिला ने अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया और फिलहाल दोनों ही स्वस्थ बताए जा रहे हैं।  महिला के पति ने त्वरित सहायता के लिए रेलवे पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। 

(एजेंसी)