Raid at gambling base, 8 arrested, goods worth 1.86 lakh seized

Loading

नागपुर. क्राइम ब्रांच के यूनिट-4 की टीम ने जानकारी के आधार पर सिरसपेठ इलाके में चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया. जुआ अड्डा चलाने वाला आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पकड़े गए आरोपियों में सिरसपेठ निवासी राकेश हरिभाऊ अवचट (37), दयालनगर वर्धा निवासी सुनील राजकुमार सचदेव (37), प्रेमनगर निवासी भरत प्रकाश निमजे (26), मुकेश तिलक मौदेकर (36), टिमकी निवासी हेमंत सुभाष निमजे (30), इमरान अहमद इरफान कमर (33), हिवरी लेआउट निवासी मोहम्मद रिजवान मोहम्मद हनीफ (37), बीड़ीपेठ निवासी राकेश हीरालाल मेश्राम (26), पांचपावली निवासी प्रफुल मुरलीधर मौदेकर (26), गुलशननगर निवासी लोकेश व्यास निनावे (30), शांतिनगर निवासी हेमंत उर्फ सोनू किसन कुकरेजा (36) और शोभाखेत निवासी पंकज ओमप्रकाश उमरेडकर (28) का समावेश है.

पुलिस को जानकारी मिली थी कि शांतिनगर निवासी हरीश उर्फ मादी बबनराव पराते (30) पिछले कुछ दिनों से सिरसपेठ निवासी राकेश अवचट के घर पर जुआ अड्डा चला रहा है. शहरभर से जुआरी यहां जुआ खेलने आते हैं. खबर के आधार पर पुलिस ने राकेश के मकान के दूसरे माले पर स्थित कमरे में छापा मारा. उपरोक्त आरोपी जुआ खेलते पकड़े गए. पराते पुलिस को नहीं मिला.

पुलिस ने आरोपियों से 24,400 रुपये नकद, 11 मोबाइल और ताश पत्ते सहित 1.46 लाख रुपये का माल जब्त किया. आरोपियों को इमामवाड़ा पुलिस के हवाले किया गया. एपीआई अरविंद शिंदे, पीएसआई अविनाश जायभाये, हेड कांस्टेबल सुनील ठवकर, पुरुषोत्तम कालमेघ, देवेंद्र नवघरे, दीपक चोले और श्रीकांत मारवाड़े ने कार्रवाई की.