Corona Death
File Photo : PTI

  • संडे हुई 10 संक्रमितों की मौत

Loading

नागपुर. सिटी में कोरोना संक्रमितों या दैनिक मौतों की संख्या में भले ही कमी आई हो, लेकिन इस महामारी का कहर कई परिवारों पर अब भी टूट रहा है. संडे को जिले में और 10 की मौत कोरोना के चलते हो गई. इसमें 5 सिटी के, 2 ग्रामीण भागों के और 3 जिले के बाहर के हैं. इन 10 मौतों के मिलाकर अब तक जिले में 3,900 लोग कोरोना की बलि चढ़ चुके हैं.

बीते करीब 15-20 दिनों से मरने वालों की संख्या इकाई संख्या पर ही चल रही थी लेकिन संडे को यह काफी दिनों के बाद दहाई पर आ गई है. इसे कोरोना के दोबारा बढ़ते खतरे का संकेत भी माना जा रहा है. डॉक्टरों ने नागरिकों से फिर अपील की है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाए.

सैनिटाइजर साथ रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें. बताया जा रहा है कि कोरोना के अपडेट स्वरूप के मरीज फिलहाल सिटी में नहीं मिले हैं लेकिन इसका खतरा भी टला नहीं है. अब तक जिले में इससे जिन 3,900 लोगों की मौत हो चुकी है उसमें सिटी के ही 2,626 लोगों का समावेश है.

सवा लाख के करीब पॉजिटिव

जिले में अब पॉजिटिव का आंकड़ा भी सवा लाख के करीब पहुंच रहा है. संडे को फिर 326 पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सिटी के 240 है और ग्रामीण के 83. वहीं जिले के बाहर के 3 मरीजों का समावेश है. इन नये पॉजिटिव को मिलाकर अब तक पॉजिटिव संख्या 1,22,314 हो गई है. इसमें भी सिटी के ही सर्वाधिक 96,812 शामिल हैं. यह गौर करने की बात है कि जिस दिन टेस्टिंग अधिक होती तो पॉजिटिव भी अधिक मिल रहे हैं. संडे को 3,030 नमूनों की जांच हुई जिसमें 326 पॉजिटिव निकले हैं. 

285 की हुई छुट्टी

संडे को कोरोना बाधितों में से 285 स्वस्थ हुए हैं. जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा था उनकी छुट्टी हुई और वे सकुशल घर लौटे. अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,14,350 हो गई है. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अब रिकवरी रेट भी उत्साहजनक हो गया है. संडे को रिकवरी रेट 93.49 प्रतिशत था. फिलहाल जिले में 4064 एक्टिव केस हैं जिसमें सिटी के 2,9,99 और ग्रामीण भागों के 1,065 का समावेश है. इनमें भी 1,2,98 का विविध अस्पतालों में उपचार चल रहा है. 2,7,66 होम क्वारंटाइन हैं.