train
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना की दूसरी लहर शांत होते ही रेल प्रशासन द्वारा यात्री ट्रेनों का दोबारा परिचालन तेजी से शुरू कर दिया गया है. दक्षिण-पूर्व- मध्य रेल के तहत बिलासपुर से पुणे और एर्नाकुलम के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू करने का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें नागपुर होकर चलेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन 08229 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 1 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को बिलासपुर से चलकर 18 बजे नागपुर और अगले दिन 9.05 बजे पुणे पहुंचेगी.

    इसी प्रकार, ट्रेन 08230 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार को 17.40 बजे पुणे से चलकर अगले दिन 9.15 बजे नागपुर और दोपहर 15.55 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वहीं ट्रेन 08227 बिलासपुर-एर्नाकुलम प्रत्येक सोमवार 8.15 बजे बिलासपुर से चलकर दोपहर 14.55 बजे नागपुर और अगले दिन 20.15 बजे एर्नाकुलम पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन 08228 एर्नाकुलम-बिलासपुर प्रत्येक बुधवार को 8.50 बजे एर्नाकुलम से चलकर अगले दिन 14.10 बजे नागपुर और 21.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी.