Bribery
रिश्वतखोरी

Loading

नागपुर. खेत का एनए ऑर्डर निकालकर देने के बदले 50,000 रुपये की मांग करने वाले रामटेक तहसील कार्यालय के राजस्व विभाग के सहायक व आपूर्ति निरीक्षक को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने गुरुवार को जाल बिछाकर 25,000 रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई से कार्यालय में खलबली मच गई. गिरफ्तार आरोपियों में अनिल मधुकर उंदिरवाडे (41) राजस्व सहायक तथा अतिश सुभाष जाधव (31) आपूर्ति निरीक्षक का समावेश है. दोनों रामटेक तहसील कार्यालय में कार्यरत हैं.

जानकारी अनुसार रामटेक तहसील के भिलेवाड़ा निवासी तथा वर्तमान में शिवाजी वार्ड रामटेक में रहने वाले शिकायतकर्ता को उनकी मालिकाना मौजा खुमारी की 3 एकड़ खेती निवासी प्रयोजन के लिए एनए करवानी थी. इसके लिए आवश्यक संपूर्ण दस्तावेजों की तथा अन्य सभी प्रक्रिया शिकायतकर्ता ने तहसील कार्यालय रामटेक में पूरी कर ली थी.

इसके अनुसार तहसीलदार रामटेक ने उक्त खेत का एनए ऑर्डर भी निकाला था परंतु इसका फायदा लेते हुए राजस्व सहायक अनिल उंदिरवाड़े ने ऑर्डर निकालने के बदले बतौर रिश्वत 50,000 रुपये की  मांग शिकायतकर्ता से की. लेकिन वे रिश्वत देने के मूड में नहीं थे. उन्होंने  इसकी शिकायत एसीबी से की. इसके अनुसार योजना के तहत गुरुवार को तहसील कार्यालय में दोपहर को जाल बिछाया गया.

दरम्यान शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपये स्वीकारते हुए आपूर्ति निरीक्षक अतिश जाधव को एसीबी के अधिकारियों ने रंगेहाथ दबोचा. दोनों आरोपियों के खिलाफ रामटेक थाने में अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई विभाग की नागपुर ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक अनामिका मिर्झापुरे, जांच अधिकारी प्रवीण मुरलीधरराव लाकडे, हवलदार विकास सायरे, सिपाही सारंग बालपांडे, महिला नायब पुलिस सिपाही गीता चौधरी, अस्मिता मेश्राम, आशू श्रीरामे, करुणा सहारे, चालक सिपाही राजू जांभुलकर ने की.