
नागपुर. हुड़केश्वर थाना क्षेत्र में अज्ञात आरोपियों ने बंद घर से दिनदहाड़े सोने-चांदी के गहनों समेत 1.94 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. जानकारी के अनुसार, धनु सोसाइटी, हुड़केश्वर निवासी प्रदीप गुसाई गिरारे (30) सुबह करीब 9.45 बजे घर पर ताला लगाकर ड्यूटी पर गए. इसी दौरान किसी ने किचन के दरवाजे की कुंडी तोड़कर भीतर प्रवेश किया.
फिर घर में मंदिर में रखी अलमारी से सोने के गहने और 28,000 रुपये की नकदी समेत कुल 1.94 लाख रुपये का माल चुरा कर लिया. दोपहर करीब 2 बजे घर लौटने पर प्रदीप को चोरी का पता चला. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.