Nylon Manja
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित मांजा की खरीदी बिक्री को लेकर क्राइम ब्रांच ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 4,24,200 रुपये का चायनीज मांजा और वाहन समेत 6,24,200 रुपये का माल जब्त किया. आरोपी का नाम पांचपावली निवासी सुबोध मदनलाल कोहाड (30) बताया गया है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नाईक तालाब स्थिति पुलिस चौकी के पीछे ही रहने वाले सुबोध ने बड़ी मात्रा में चायनीज मांजा जमा करके रखा है. वह मकर संक्राति के दौरान इन्हें बेचने की तैयारी में है. पुलिस ने फिल्डिंग लगाकर सुबोध के घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान उसके घर के बाहर खड़े थ्री व्हीलर में मांजे के बंडल दिखाई दिये. पुलिस को कुल 707 बंडल प्रतिबंधित मांजा मिला. इसकी कुल कीमत 4,24,200 रुपये आंकी गई.

    पुलिस ने वाहन समेत कुल 6,24,200 रुपये का माल जब्त किया. वहीं, सुबोध के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, डीसीपी चिन्मय पंडित के मार्गदर्शन में पीआई प्रदीप रायण्णावार, एपीआई पवन मोरे, दशरथ मिश्रा, श्याम अंगथुलेवार, रामचंद्र कारेमोरे, सतीश पांडे, दीपक लाकडे, वर्षा हटवार, फिरोज शेख, विशाल रोकडे, अनिल बोटरे आदि ने पूरी की.