
नागपुर. विदेश से महंगा गिफ्ट और 50,000 पाउंड भेजने का झांसा देकर साइबर ठग ने महिला को चूना लगा दिया. साइबर पुलिस स्टेशन ने गौतमनगर, मेकासाबाग निवासी प्रिया दिगांबर गोंडाने (33) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. साइबर ठग ने फेसबुक पर प्रिया से दोस्ती की. बाद में उनका वाट्सएप नंबर भी ले लिया. दोनों के बीच कुछ दिनों तक चैटिंग चलती रही. प्रिया को विश्वास में लेकर आरोपी ने विदेश से महंगा गिफ्ट और विदेशी मुद्रा भेजने का झांसा दिया.
कुछ दिन बाद प्रिया को एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को कस्टम विभाग का अधिकारी बताया. विदेश से भेजे गए गिफ्ट के लिए कस्टम चार्जेस भरने होंगे कहा. इसके अलावा विदेशी मुद्रा के लिए लीगल सर्टिफिकेट चार्ज और कन्वर्जन चार्जेस भरने को कहा. उसकी बातों में आकर प्रिया ने आरोपी द्वारा बताए गए खाते में 2.24 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. रकम देने के बाद भी गिफ्ट नहीं आया तो धोखेबाजी का पता चला. साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.