
नागपुर. रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली ट्रेन 02905/02906 ओखा–हावड़ा–ओखा साप्ताहिक पूजा स्पेशल को 30 दिसंबर तक चलाया जाना था. लेकिन अब रेलवे द्वारा इसे 2 फरवरी 2021 तक विस्तार देने का निर्णय लिया है. इनमें ट्रेन 02905 ओखा–हावड़ा स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रत्येक रविवार को 31 जनवरी तक चलेगी.
इसी प्रकार ट्रेन 02906 हावड़ा–ओखा स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक मंगलवार को 2 फरवरी तक परिचालित की जायेगी. इनमें ट्रेन 02905 ओखा से सुबह 8.40 बजे चलकर अगले दिन सुबह 09.35 बजे नागपुर और तीसरे दिन 03.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन 02906 हावड़ा से रात 21.15 बजे चलकर अगले दिन 14.15 बजे नागपुर और तीसरे दिन शाम 16.30 बजे ओखा पहुंचेगी.