Representative Image
Representative Image

    Loading

    नागपुर : संतरा नगरी से मशहूर नागपुर (Nagpur) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। नागपुर के कलमाना मिर्च मार्केट (Kalamna Mirchi Market Fire) में भीषण आग लग गई है। इस भीषण आग में करोड़ों रुपये की लाल मिर्च जलकर राख हो गयी है। इस भयानक आग का वीडियो भी सामने आया है।

    मिली हुई जानकारी के अनुसार, बीती रात मिर्च बाजार (Mirchi Market Fire) में आग लगी। इससे मिर्च कारोबारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। यह आग कैसे लगी इस बात की जानकारी सामने आ गई है। 

    नागपुर के कलमाना स्थित एपीएमसी बाजार में आधी रात को आग लग गई। इस आग में करोड़ों रुपये की लाल सूखी मिर्च जल कर राख हो गयी है। प्रारंभिक जानकारी है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। इस आग में करीब चार से पांच हजार बोरी काली मिर्च जलकर राख हो गई। इसमें व्यापारियों और किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

    एपीएमसी के निदेशकों और व्यापारियों ने मांग की है कि इस आग के लिए कृषि उपज मंडी समिति जिम्मेदार है और मुआवजा दिया जाना चाहिए। दमकल विभाग ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।