fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. वाठोडा थानातंर्गत प्लाट बिक्री के लिए फर्जी कागजात बनाने पर धोखाधडी का मामला दर्ज किया गया. अशोक वाटिका, क्वेटा कालोनी निवासी अशोक खट्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि टीबी वार्ड के पास रहने वाली संगीता रहाटे (41), सुजातानगर निवासी विजय पत्रे (50), मुकुंद बाकडे (50) एवं तवरला छाबरानी के अलावा रानी दुर्गावतीनगर निवासी मुरलीधर निमजे ने 30 अक्टूबर 2020 से 3 नवंबर 2020 के बीच बिक्री के नाम पर धोखाधडी की. यह प्लाट आदीवासी उन्नति गृहनिर्माण सोसायटी में स्थित है.

    आरोप है कि सभी ने मिलकर खट्टर को झांसे में लिया. उन्हें प्लाट के संबंध में झूठी जानकारी दी गई. फिर नकली कागजात और फर्जी रजिस्ट्री बनाकर उनके साथ धोखाधडी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. उल्लेखनीय है कि वाठोड़ा में इसी तरह के एक मामले में खट्टर और उसके परिजनों पर भी पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज की है.