murder
FILE- PHOTO

Loading

खापरखेड़ा. वार्ड 1 भानेगांव, खापरखेड़ा में पत्नी के चरित्र पर शक कर पति ने नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी. मनोहर काशीनाथ मनघटे, पत्नी रंजना मनोहर मनघटे (47) वार्ड 1 भानेगांव में पिछले 10 माह से रह रहे थे. मनोहर इसके पहले वारेगांव में रहते समय भी उस पर शक करता था. उसके दोनों बेटों ने मेहनत कर भानेगांव में एक वर्ष पहले मकान बनाया और सभी लोग भानेगांव में रहने आए. घटना के दिन पत्नी रंजना का सिर दर्द दे रहा था. मां ने बेटे को बोला दवाई लेकर आ.

इसी बीच मनोहर ने उसे मारा पीटा व नायलॉन की रस्सी से उसका गला घोटकर मार डाला. उसका एक बेटा पान ठेला चलाता है, वह घटना के समय पान ठेले पर था. भानेगांव में ही मनोहर की भांजी रहती है, वह चिल्लाते हुए बोला मैंने तेरी मामी को मार डाला. जैसे ही भांजी रेखा ने सुना वैसे ही उसने अपनी सास को लेकर मामी के घर के तरफ पहुंची. वहां मामी खून से भरी हुई थी. उसकी चूड़ियां फूटी हुई दिखी. थोड़ी बहुत धक-धक चल रही थी. जख्मी जैसी अवस्था में थी.

इस समय अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. खापरखेड़ा थाने में हत्या के आरोपी मनोहर मनघटे ने पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी. खापरखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर हत्या का मामला दर्ज किया. घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई. सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल राऊत के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक कांगरेटवार, पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यप्रकाश मिश्रा, पुलिस कर्मी उमेश ठाकरे, अमित शेंडे जांच कर रहे हैं.